Indian Republic News

शफी अहमद अध्यक्ष छ: ग : श्रम कल्याण मंडल को केबिनेट मंत्री दर्जा मिलने पर कार्यकर्ताओ मे हर्ष का माहोल

0

- Advertisement -

मोहिबुल हसन / शफी अहमद अध्यक्ष छ: ग : श्रम कल्याण मंडल जी को केबनेट मंत्री दर्जा मिलने पर भैयाथान ब्लाक के कार्यकर्ताओ के साथ काफी लोगो ने खुशियाँ मनाते हुए एक दुसरे को मीठा खीलाया । एवं बस स्टैंड सलका अघिना मे आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया । शफी अहमद जन जन के नेता के नाम से ख्याति पाई है । ये हमेशा से अपनी शांत ओर सयमित बातो से सभी लोगों के दिलो में अपनी एक अलग छाप बनाकर सभी का दिल जीता है । यही कारण है कि जैसे ही शफी अहमद को केबनेट मंत्री दर्जा मिलने की खबर आई तो समर्थको एवं पार्टी कार्यकर्ता के साथ काफी लोगो ने एक दुसरे का मुंह मीठा कराते हुए खुशी का इजहार किया । समर्थको ने शफी अहमद जी को केबनेट मंत्री दर्जा देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री माननीय टि एस बाबा आभार व्यक्त किया । ईस दोरान संतोष कुमार गुप्ता, नवीन गोयल, सुख सागर गुप्ता, संतलाल, दिनेश गुप्ता, प्रमोद, कृष्णा, सुरज यादव, सहीत सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.