इंडियन रिपब्लिक / रायपुर तेलीबांधा क्षेत्र में ट्रेवल्स व्यवसायी से हुई 7 लाख की लूट मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में आरोपी कोई और नहीं बल्कि खुद व्यवसायी ही निकला है। व्यवसायी ने पुलिस को ग़ुमराह करने के लिए लूट की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
दरअसल लूट के इस मामले में पुलिस को शुरू से पीड़ित रवि वीरानी पर संदेह था, इसी संदेह के आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। कढ़ाई से पूछताछ में व्यवसायी रवि वीरानी ने बताया कि, कुछ दिनों पहले ही उसे उसके पिता ने 10 लाख रुपये जमा करने दिए थे। इन रुपयों में उसने साढ़े सात लाख रुपये अपने मौसेरे भाई को दे दिए थे और बचे ढाई लाख रुपये बैंक में जमा कर दिया था। बैंक में बाकी बचे हुए पैसे नहीं जमा होने पर व्यवसायी का पिता बार-बार रुपये जमा कराने का दबाव बना रहा था। इस बात से परेशान हो कर व्यवसायी ने खुद के साथ लूट की झूठी रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई थी।