डॉ प्रताप नारायण, सूरजपुर/जरही : वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर जो देश समय छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी अपनी भयावहता का तांडव दिखा रही है जिसकी वजह से व्यवसायिक आर्थिक मंदी तथा महंगाई मिडल क्लास फैमिली समेत आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगी पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद जरही नगर पंचायत अंतर्गत स्थानीय व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों, चिकित्सकों तथा बैंक अधिकारियों ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए विगत दिवस कैंप लगाकर राहगीरों को सेनीटाइज करने के साथ-साथ निशुल्क मास्क का वितरण कर एक मिसाल पेश की है।
उल्लेखनीय है कि भटगांव जरही क्षेत्र में कुरौना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समाज के इन जागरूक लोगों ने स्थानीय जरही चौक आईडीबीआई बैंक के सामने विगत दिवस विशेष कैंप लगाकर स्वयं के खर्चे पर भटगांव तथा वाराणसी मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को संक्रमण से बचने सैनिटाइज करने के साथ-साथ मुफ्त में जरूरतमंदों को मास्क का वितरण दिनभर किया। जिसमें प्रमुख रुप से डॉ प्रताप नारायण सिंह, हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर प्रभारी जरही डॉ कमलेश सोनी, आईडीबीआई जरही शाखा के प्रबंधक विजय सिंह, शिक्षक शहादत अली, रजत मेडिकल स्टोर के संचालक संतोष सिंह, ट्रांसपोर्ट राजेश सिंह, सुशील सिंह, संजय शुक्ला, महामाया स्वीट्स के संचालक राजेश अग्रवाल, नमन सिंह अंकित शुक्ला, अखिलेश पांडे, मिथुन सिंह, खीरोधन कुमार तथा गुडलक पांडे का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम के बाद इन सभी लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि जरूरत पड़ी तो आगे भी लोगों को जागरूक करने तथा प्रशासन के सहयोग में कोरोना महामारी से लड़ने अपनी भूमिका अवश्य निभाएंगे।