Indian Republic News

वीर बाल दिवस: पीएमश्री सेजेस बतरा में हुए विविध कार्यक्रम

0

- Advertisement -

महेश कुमार ठाकुर (irn.24…)

सूरजपुर/बतरा/irn.24… वीर बाल दिवस हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों-साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की अद्वितीय वीरता और बलिदान को समर्पित है।इसी क्रम में सूरजपुर जिला के कलेक्टर एस जयवर्धन के संरक्षण,जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन ,जिला मिशन समन्वयक मनोज कुमार साहू व सहायक संचालक रवींद्र सिंह देव के निर्देशन तथा संकुल प्राचार्या के.मिनी प्रसन्ना के नेतृत्व मे संकुल केंद्र बतरा में वीर बाल दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व माल्यार्पण कर किया गया ।तत्पश्चात संकुल प्राचार्या द्वारा वीर बाल दिवस के बारे में बच्चों को अवगत करते हुए बताया गया कि वीर बाल दिवस श्रद्धा का दिन है, जो साहसी साहिबजादों के बलिदान की स्मृति में सदैव समर्पित है। हम माता गुजरी की अडिग आस्था और श्री गोविंद सिंह जी की अमर शिक्षा को स्मरण करते हैं। यह दिन साहस, दृढ़ संकल्प और धर्मनिष्ठा से जुड़ा है और साहिबजादों का जीवन उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों को निरंतर प्रेरित करते रहेंगे।”इस दिवस की महत्ता बताते हुए पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा के प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने कहा कि वीर बाल दिवस की शुरुआत वर्ष 2022 में हुई। इसी वर्ष भारत सरकार ने 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। इसका मुख्य उद्देश्य दोनों साहिबजादों की शहादत को स्मरण कर उनकी वीर गाथा और अद्वितीय बलिदान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है, ताकि वे इस प्रेरणादायक इतिहास से परिचित हो सकें।इस कार्यक्रम में पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बतरा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतरा तथा संकुल के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा भाषण, कविता ,रंगोली, निबंध लेखन एवं पोस्टर निर्माण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल प्राचार्या के.मिनी.प्रसन्ना सहित गोवर्धन सिंह प्राचार्य पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा, कन्हैया मिश्रा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला खुरसिया पारा, उत्तम प्रसाद राजवाड़े, रामकरण राजवाड़े, सरोज किंडो, प्रियंका राज, गीता साहू, रामाधार सिंह, लाल साय राजवाड़े(संकुल समन्वयक) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.