सूरजपुर।बिश्रामपुर :- वीणा कन्या महाविद्यालय विश्रामपुर की छात्र जिनके साथ महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा धोखाधड़ी कर छात्रों से परीक्षा के नाम पर 3600 रुपए का शुल्क लेने बावजूद प्रबंधन द्वारा छात्रों का मुख्य परीक्षा फॉर्म नही भरा गया था जिससे B A, B.C.A, D.C.A, P.G.D.C.A की छात्राएं मुख्य परीक्षा से वंचित रह गई। छात्राओं के शैक्षणिक भविष्य को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस के नेता दानिश रफीक जी के मार्गदर्शन में एन एस यू आई प्रदेश सचिव कुंदन विश्वकर्मा के नेतृत्व में दिनांक 27/03/2023 को समस्त छात्रों के साथ विश्वविद्यालय प्रबंधन से मुलाकात कर छात्रों का पुनः परीक्षा फॉर्म भरने हेतु ज्ञापन सौंप कर छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान करने की मांग की गई थी। जिसमे विश्व विद्यालय प्रबंधन ने तत्काल मांगो को संज्ञान में लेकर छात्र हित में D.C.A, P.G.D.C.A की छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरने एवम् 01 अप्रैल से आयोजित मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया है।
दानिश रफीक ने बताया की वीणा कन्या महाविद्यालय विश्रामपुर के द्वारा D.C.A, P.G.D.C.A, B.A, B.C.A की छात्राओं के साथ धोखाधड़ी करते हुए उनका परीक्षा फॉर्म नही भरा गया है जिससे छात्राएं अपनी मुख्य परीक्षा से वंचित रह जा रही है जिसके पश्चात एन एस यू आई टीम व समस्त छात्रों के साथ मिलकर विश्व विद्यालय प्रबंधन से पुनः परीक्षा फॉर्म भरने की मांग की गई जिसपर विश्व विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों के हित में D.C.A, P.G.D.C.A की छात्रों का फॉर्म भराने का अवसर प्रदान की है।
एन एस यू आई के प्रदेश सचिव कुंदन विश्वकर्मा ने कहा की वीणा कन्या महाविद्यालय की जिन छात्राओं के साथ धोखाधड़ी किया गया था उनमें से P.G.D.C.A, D.C.A की छात्रों का मुख्य परीक्षा दिनांक 01/04/2023 से प्रारंभ होना है किंतु महाविद्यालय द्वारा इन समस्त छात्रों के साथ धोखा करते हुए इनका फॉर्म नही भरा गया था। एन एस यू आई की मांग पर विश्व विद्यालय प्रबंधन ने इन सभी छात्रों को दिनांक 29/03/2023 व 30/03/2023 को पुनः ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरने का तथा मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया है। वही B.C.A, B.A की छात्राए जो मुख्य परीक्षा से वंचित हो गई है, जिनका मुख्य परीक्षा दिनांक 14/03/2023 से प्रारंभ हो चुका है तथा लगभग समाप्त होने को है उन छात्रों के हित में विश्व विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्राप्त आश्वासन के अनुसार वि. वि प्रबंधन कमेटी गठित कर जांच की जा रही है तथा जांच उपरांत ही छात्र हित में उचित निर्णय लेगी । समस्त छात्रों ने पुनः परीक्षा फार्म भरवाने व परीक्षा करवाने हेतु निरंतर प्रयासरत संसदीय सचिव उच्च शिक्षा पारस नाथ रजवाड़े जी, कांग्रेस नेता दानिश रफीक जी, पार्षद संजीत यादव जी, युवक कांग्रेस के अभिषेक सिंह सोमू जी, एन एस यू आई नेता कुंदन विश्वकर्मा जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है इसके साथ ही जिलाधीश महोदय जिनके निरंतर विश्व विद्यालय से संपर्क रहे एवम् विश्व विद्यालय प्रबंधन के इस निर्णय पर प्रबंधन का आभार प्रकट किया है।