Indian Republic News

’’विश्व स्वास्थ्य दिवस’’ के अवसर पर चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… श्रीमती विनीता वार्नर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवाप्राधिकरण के मार्गदर्शन में आज ’’विश्व स्वास्थ्य दिवस’’ के अवसर पर जिला चिकित्सालय सूरजपुर से निकाली गई जागरूकता रैली एवं जिला न्यायालय परिसर सूरजपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तथा स्नेह सम्बल वृद्धआश्रम, ज्ञानोदय श्रवण बाधित विशेष विद्यालय बिश्रामपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यकम में श्रीमती विनीता वार्नर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री मानवेन्द्र सिंह, प्रथम जिला अपर सत्र न्यायाधीश, माननीय श्रीमती प्रतीक्षा अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूपल अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश, सूरजपुर, डॉ. कपिल पैकरा, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. अजय मरकाम, विविल सर्जन के मुख्य आतिथ्य में संम्पन्न हुआ। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला चिकित्सालय सूरजपुर से श्रीमती प्रतीक्षा अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रैली को रवाना किया गया, रैली जिला चिकित्सालय से निकल कर जिला न्यायालय परिसर तक रही। रैली समापन उपरान्त जिला न्यायालय परिसर सूरजपुर में निःशुल्क चिकित्सा जॉच कैम्प एवं सन्गोष्ठी कार्यक्रम स्थल से श्रीमती विनीता वार्नर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं, पैरा लीगल वालेंटियर्स एवं न्यायालय स्टॉफ को विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए रैली में सामिलित हुए पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया। एवं बदलते मौसम के साथ बढ़ती मौसमी बीमारियों से सतर्क रह कर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा। श्रीमती प्रतीक्षा अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने स्नेह सम्बल वृद्धआश्रम में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजन को विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007 के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत मिलने वाली निःशुल्क विधिक सेवा एवं सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान की एवं उपस्थित वृद्धजनों के स्वास्थ्य एवं वृद्धआश्रम में मिलने वाली सेवा-सुविधाओं के संबंध में उपस्थित उपसंचालक समाज कल्याण अधिकारी एवं वृद्धआश्रम अधीक्षिका से चर्चा की एवं किसी भी विधिक सहायता एवं सलाह के लिए कार्यालय जिला विधिक प्राधिकरण से सम्पर्क करने हेतु कहा। वहीं आज के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में न्यायालय परिसर में आने वाले 75 पक्षकारगण लाभान्वित हुए।    उक्त कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय सूरजपुर के पैरामेडिकल छात्र-छात्राएं, पैरालीगल वालेंटियर्स, न्यायालय स्टॉफ, ज्ञानोदय श्रवण बाधित विशेष विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं स्टॉफ उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमुल्य समय प्रदान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.