Indian Republic News

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का होगा आयोजन

0

- Advertisement -

मलेरिया के फैलाव रोकना होगा स्वास्थ्य विभाग का मुख्य लक्ष्य

एस.एम .पटेल
बलरामपुर जिले के सभी विकास खंडों में आयोजित होगी विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर 25 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रम जिसका मुख्य उद्देश्य होगा मलेरिया के फैलाव को रोकना इस बार विश्व मलेरिया दिवस का थीम “वैश्विक मलेरिया रोग के बोझ को कम करने और जीवन बचाने के लिए नवाचार का उपयोग करने में जोर होगा बलरामपुर-रामानुजगंज जिला मलेरिया के मामले में उच्च जोखिम क्षेत्र में आता था किन्तु विगत कुछ वर्षों में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के मेहनत व स्वास्थ्य कैम्प

antibiotici-acquista.com

, मितानिन द्वारा गांव में मलेरिया जांच की सुविधा से मलेरिया के फैलाव को रोका गया है। राज्य शासन ने भी सरगुजा संभाग में मलेरिया के खिलाफ जंग छेड़ दिया है। जिला प्रशासन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए 05 एपीआई से ऊपर वाले गांव में डीडीटी दवा छिड़काव, 01 एपीआई से ऊपर वाले गांव में दवा उपचारित मच्छरदानी वितरण व मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान चलाया गया। जिसका परिणाम है कि वर्ष 2017 में 11 हजार 08 मलेरिया रोगी थे वहीं वर्ष 2021 में 165 मलेरिया के रोगी थे। जिले में मुख्यमंत्री के मंशानुरूप ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना में भी लोगों को चिकित्सा सुविधा मिला है, जिससे बुखार के सभी पीड़ितों का मलेरिया जांच व उपचार मुक्त में किया जा रहा है जो मलेरिया मुक्त हेतु सफल योजना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.