सुरजपुर _एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय महाप्रबंधक – दीपक पंड्या के द्वारा ध्वजारोहण से हुई। तत्पश्चात सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा पौधारोपण के साथ की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी – मनोज अग्रवाल, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी – ए. के. सिंह, क्षेत्रीय रेस्क्यू अधिकारी एस.एस. धांगर, कार्मिक विभाग के प्रबंधक अरुण सिंह, संयुक्त सलाहकार समिति एवं यूनियन के पदाधिकारी गण मौजूद थे।