Indian Republic News

विशेष नक्सल अभियान को मिली बड़ी सफलता 07 – बरामद

0

- Advertisement -




एस.एम .पटेल
बलरामपुर

बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पर पुलिस ने 7 आई ई डी को बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है जिला बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत अति संवेदनशील नक्सली गतिविधी क्षेत्र चुनचुना पुन्दाग, पचपेड़ी, भुताही मोड़ एवं बंदरचुंआ के मध्य आई.ई.डी लगे होने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी जिसके मद्देनजर रखते हुए रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर निर्देशन पर विशेष नक्सल आपरेशन, प्रशांत कतलम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा विशेष टीम गठित कर रवाना किया जिसमें ग्रामीणों के लिये पुन्दाग एवं आस-पास के गाँव के किसानों के धान उठाने वाले वाहनों के आने-जाने हेतु रोड की मरम्मत कराना एवं आई.ई.डी. का पता लगाना उद्देश्य था। जिसे विशेष अभियान के तहत् थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत भुताही मोड़ तक सफलता नहीं मिली। किन्तु लगातार प्रयास से भुताही मोड़ के करीब 1.5 कि0मी0 आगे सुरक्षात्मक ढंग से सर्चिग करने पर पहाड़ी में विधुत वायर दिखने की सूचना मिली। मौके पर तलाशी में विधुत वायर जमीन में छुपी व दबी हालत में ग्रामीणों आवागमन के रोड तक बिछी हुई मिली। जिसका उद्देश्य माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने का था। जिसके पश्चात सचिंग टीम द्वारा पूरी सावधानी से आई.ई.डी. तलाश किया गया एवं सतर्कता बरतते हुए निकाला गया। कुल 07 नग आई.ई.डी बरामदगी की कार्यवाही की गयी। इस अभियान में सीआरपीएफ डी.आई.जी. व्ही. राजू, डी.सी. अजय कुमार ए.सी. सोहन लाल चौधरी, ए.सी.राम बहादुर, निरीक्षक रूपेश कुन्तल एक्का हमराह स.उ.नि. 01, आरक्षक 30, B.D.S. टीम प्रभारी मंजीत सिंह हमराह 03 जवान एवं जे.टी.एफ. से 07 का बल कुल 39 बल तथा सीआरपीएफ 62वीं बटा. के डी. एवं जी कम्पनी समेत कुल 250 का बल सचिंग अभियान में शामिल रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.