Indian Republic News

विधायक बृहस्पत सिंह के विवादित बयान के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, हुई जमकर नारेबाजी.

0

- Advertisement -

सूरजपुर-मोहिबुल हसन: रामानुजगंज-बलरामपुर जिले के विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा सरगुजा के आदिवासी समाज को अंगूठा छाप कहकर अपमान किया गया जोकि बर्दाश्त योग्य नहीं है। जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के अजजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धर्मपाल पैकरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राई प्रतीक्षालय चौक के समीप प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की व कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।

इस दौरान अजजा मोर्चा अध्यक्ष धर्मपाल पैकरा ने कहा कि सरगुजा के आदिवासियों को अनपढ़ व अंगूठा छाप कहना उनके लिए संकुचित मानसिकता को दर्शाता है शासन के द्वारा बनाए गए आदिवासियों के लिए तमाम नीति पर भी सवाल खड़ा कर दिए है, आदिवासी शिक्षित के साथ-साथ कई लोग बड़े-बड़े पद पर आसीन है इसके बावजूद भी मीडिया में इस तरह का बयान देना काफी निंदनीय है जिसका अजजा मोर्चा निंदा करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग करती है।

इस प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित लक्ष्मी पैकरा, सोमार साय पैकरा, पारस पैकरा, रामाशंकर पैकरा, देवेंद्र सिंह, योगेश सिंह, भोला पैकरा, भाजयुमो उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, मंत्री सदन राजवाड़े, तुलेश्वर राजवाड़े, जय यादव, संजय देवांगन, सूरज राजवाडे, प्रिंस जायसवाल, रितेश राजवाड़े, विपिन राजवाडे, राकेश राजवाड़े, विकेश राजवाड़े, ललित राजवाडे, मनीष मानिकपुरी, रोयोज मानिकपुरी, प्रेम यादव, अजय राजवाडे, जय रवि, ईश्वर राजवाडे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.