Indian Republic News

विधायक और कलेक्टर द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण रथ को हरी झंडी देकर किया गया रवाना

0

- Advertisement -

IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)

-प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत् देशभर में किया जा रहा वृक्षारोपण

सूरजपुर/IRN.24… आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी, कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं डीएफओ पंकज कमल ने निःशुल्क पौधा वितरण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसडीएम जे. एन. वर्मा एवं वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया था। जिससे पृथ्वी के पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने एवं सतत विकास की दिशा में सभी अपना योगदान दे सकें।इस अभियान शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देशवासियों से आग्रह भी किया है कि सभी देशवासी अपनी मां की याद में एक पेड़ मां के नाम पर अवश्य लगाएं। इसके अलावा उन्होंने पौधा लगाते हुए सोशल मीडिया में #Plant4Mother# एक-पेड़-माँ-के-नाम” कैंपेन के साथ फोटो अपलोड करने की अपील भी की। ताकि वृहद स्तर पर इस अभियान को सफल बनाया जा सके। इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य के सभी स्कूली बच्चों से एक पेड़ मां के नाम से लगाने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.