क्या चुनाव से पहले कांग्रेस पूरे करने जा रही है सभी चुनावी वादे, सीएम् भूपेश बघेल ने कही यह बड़ी बात
रायपुर । मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 2022 अनिश्चितकालीन तक के लिए स्थगित हो गया। ऐसे वक्त में जब देश में यूपी समेत 5 राज्यों के चुनाव निपट चुके हैं, इस सत्र के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का एक बयान बेहद मायने रखता है। सत्र के आखरी दिन विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं, अभी डेढ़ वर्ष का समय बाकी है, कांग्रेस सरकार जनता से किया अपना हर वादा पूरा करेगी।
36 में से कई वादे पूरे,कई अब तक हैं अधूरे
गौरतलब है कि 2018 में भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी ने अपने जनघोषणा पत्र में 36 वादे किये थे कि जिसमें किसानों का कर्ज माफ करना, धान की 2500 रुपये कीमत दिलवाना, बिजली हाफ करना, आदिवासियों की जमीन लौटाना अहम तौर पर उल्लेखनीय हैं। लेकिन भूपेश बघेल सरकार साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी अब तक बेरोजगारों को मासिक भत्ता देने, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने और राज्य में पूर्ण शराबबंदी करने समेत कई अन्य वादों को पूरा करने में विफल साबित हुई है।
क्या छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी करवा पाएंगे भूपेश बघेल ?
छत्तीसगढ़ में विपक्ष बार-बार भूपेश बघेल सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहा है। भाजपा के पास बघेल सरकार को घेरने के लिए सबसे अहम् मुद्दा वादों का पूरा न कर पाना ही है। जिसमें शराबबंदी का मुद्दा सबसे अहम् है। बघेल सरकार साढ़े तीन साल में अभी तक राज्य में पूर्ण शराबबंदी नहीं करवा पाई है। हालांकि बघेल सरकार ने इस वादे को पूरा करने के लिए तीन अलग-अलग कमेटियां बनाई है। जिसके जरिये शराबबंदी लागू करने वाले दूसरे राज्यों की स्थिति का अध्ययन किया जा रहा है।
लेकिन नतीजा अब तक सिफर ही रहा है। एक तरफ जहां विपक्ष भूपेश सरकार की नियत पर सवाल उठा रही है, वहीं अब पार्टी के भीतर भी आदिवासी नेता इस बात को स्वीकार करने लगे हैं कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबन्दी सम्भव नहीं है। हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में शराबबंदी सम्भव नहीं है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का दावा ,सरकार ने पूरे कर दिए हैं 90 प्रतिशत वादे
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का दावा है कि कांग्रेस सरकार ने अपने 90 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि कांग्रेस के पास चुनाव में जनता को बताने के लिये भूपेश सरकार के सवा तीन साल के काम और सरकार की जनकल्याणकारी योजनायें हैं। बीते साढ़े तीन साल में कांग्रेस की सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में न सिर्फ जनकल्याणकारी योजनायें बनाई हैं, बल्कि उनका जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन भी किया है।
कांग्रेस को जनता से है उम्मीद, विपक्ष का आक्रमण हुआ तेज
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता शुक्ला का कहना है कि भूपेश बघेल सरकार में किसानों के साथ- साथ युवाओं, मजदूरों, महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति,उद्योगपतियों, व्यापारियों सभी के हित में कांग्रेस के प्रति राज्य की जनता का भरोसा और बढ़ा है। यही कारण है कि 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में हुए सभी विधानसभा उपचुनावों, नगरीय निकाय चुनावों और पंचायत चुनावों में जनता ने कांग्रेस को बहुमत देकर कांग्रेस की सरकार के काम पर मुहर लगाई है।
इधर भाजपा समेत अन्य विपक्षी दल शराबबंदी समेत कई अन्य वादों के पूरा ना होने से उपजे आक्रोश को जनता के बीच ले जाने की तैयारी में हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या डेढ़ साल के भीतर भूपेश बघेल क्या वाकई कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किये गए सारे वादे पूरे कर पाते हैं या नहीं।