Indian Republic News

विद्यालय के छात्रों ने प्रिंसिपल के दुर्व्यवहार से नाराज होकर खुद को कमरे में किया बंद, 24 घंटे बाद भी मनाने की कोशिशें जारी

0

- Advertisement -

यूपी में राजधानी लखनऊ से सटे बलरामपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने प्रधानाचार्य के कथित दुर्व्यवहार से नाराज होकर खुद को एक कमरे में बंद कर अनशन शुरू कर दिया है। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बच्चों ने गुणवत्ताविहीन खाना दिए जाने और प्रधानाचार्य पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए यह अनशन शुरू किया है। छात्रों ने पिछले 24 घंटे से खाना नहीं खाया है और खुद को एक बड़े हॉल में बंद कर लिया है। छात्रों के अनशन की बात सामने आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), उप जिलाधिकारी (एसडीएम) और क्षेत्राधिकारी (सीओ) सहित भारी संख्या में पुलिस बल नवोदय विद्यालय पहुंच गया है। छात्रों को मनाने का प्रयास जारी है। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने मंगलवार को बताया कि छात्रों को समझाने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.