Indian Republic News

वर्षों से रूका था सड़क निर्माण का कार्य

0

- Advertisement -

सूरजपुर -IRN.24

सूरजपुर — रेणुका नदी पर पुलिया का निर्माण वर्षों से हो चुका है। किन्तु अभी तक मुख्य मार्ग से रेणुका नदी से लेकर सरस्वतीपुर तक का सड़क निर्माण नहीं हो पाया था । जिससे ग्रामवासियों सहित आने जाने वाले राहगीरों को अतिरिक्त दुरी तय करना पड़ता था । और बरसात कर दो दिनों में तो इस मार्ग से आना जाना दुभर हो जाता था। चुनाव के बाद लोक निर्माण विभाग ने मुख्य मार्ग से सरस्वतीपुर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। किंतु ये सड़क निर्माण कार्य भी अभी से भ्रष्टाचार की बू आ रही है, 3.77 किलोमीटर बनने वाली सड़क में अभी से गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। सड़क निर्माण के पहले क्रम मिट्टी पटाई के काम में घोर लापरवाही बरती जा रही है। मुख्य मार्ग से सरस्वतीपुर तक मिटटी डाला जाना है किन्तु जहां जहां पुराने ऊखड़े हुए सड़क है । वहा की मिट्टी पटाई सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। जिससे मिट्टी वहां ज्यादा दिन तक टिक नहीं पायेगा, केवल किनारे किनारे ही मिट्टी भराई का कार्य हो रहा है।

नहीं लगा हुआ है,, सूचना पटल

लगभग छः करोड़ के इस सड़क निर्माण के कार्य में सूचना पटल अभी तक नहीं लगा हुआ है । संबंधित ठेकेदार से पुछे जाने पर उन्होंने ने कहा कि सूचना पटल लगाना जरूरी नहीं है।क्या कहा लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता ने,,तो वहीं मुख्य मार्ग से सरस्वतीपुर सड़क निर्माण में गुणवत्ता और सूचना पटल नहीं लगाए जाने पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता महादेव लहरे ने कहा की सूचना पटल लगाना आवश्यक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.