Indian Republic News

वर्ल्ड वॉटर डे आज:अमेरिकी सालाना पानी का बिल औसत 60 हजार रुपए चुकाते हैं, 400 करोड़ लोगों साल में कम से कम 30 दिन होती है पानी की कमी

0

- Advertisement -

पानी हमारी पहुंच से दूर होता जा रहा है। आज विश्व जल दिवस पर कुछ नंबरों से गुजरते हैं, जो हमें एहसास करा रहे हैं कि पानी कितना बेशकीमती है। 400 करोड़ लोग यानी हर दूसरे शख्स को साल में कम से कम 30 दिन पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हर दिन 1000 बच्चों की मौत दुनिया में दूषित पानी और सैनिटेशन संबंधित बीमारी से होती है।

ओस्लो में दुनिया का सबसे महंगा पानी, 2025 तक 22 हजार करोड़ का होगा बोतलबंद पानी का बिजनेस

पानी हमारी पहुंच से दूर होता जा रहा है, इसलिए इसे बचाइए, क्योंकि यह आपको तय करना है कि आप पानी के साथ रहना चाहते हैं या इसके बिना। (सिंबोलिक फोटो)

पानी हमारी पहुंच से दूर होता जा रहा है, इसलिए इसे बचाइए, क्योंकि यह आपको तय करना है कि आप पानी के साथ रहना चाहते हैं या इसके बिना। (सिंबोलिक फोटो)

नार्वे के ओस्लो में बोतलबंद पानी दुनिया में सबसे महंगा है। यहां 120 प्रमुख पर्यटन शहरों की तुलना में पानी के दाम 3 गुना है। इसके बाद तेल अवीव, न्यूयॉर्क, स्टाकहोम और हेलसिंकी, लास एंजलिस, फीनिक्स, सैन फ्रांस्सिको हैं। 2025 तक बोतलबंद पानी बिजनेस करीब 22 हजार करोड़ रुपए का होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.