रायपुर। वन विभाग ने वनरक्षक के 291 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन निकाला है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 12 वी पास रखी गयी हैं। पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद दूसरे चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। 12 दिसम्बर दोपहर 12 से 31 दिसम्बर रात 12 से पहले तक अभ्यर्थी वन विभाग की वेबसाईट www.Cgforest.com पर फॉर्म भर सकते हैं। पद हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गयी हैं। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आयु सीमा में 5 वर्ष छूट रखी गयी हैं। राज्य खेल व राष्ट्रीय खेल पुरुस्कार पाने वालों को भी 5 वर्ष तक आयु सीमा में छूट दी गयी हैं।
वनरक्षक के पदों के लिये शारिरिक मापदंड भी रखे गए है। जिसके तहत अभ्यर्थियों के पुरुष उम्मीदवारों को 163 सेंटीमीटर ऊँचाई व महिला उम्मीदवारों को 150 सेंटीमीटर ऊँचाई होनी चाहिए। अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिये ऊँचाई 152 सेंटीमीटर व महिलाओं के लिये 145 सेंटीमीटर निर्धारित हैं। सीने की माप सभी पुरूष अभ्यर्थियों के लिये 79 सेंटीमीटर और फुलाव 5 सेंटीमीटर रखी गयी हैं। इसी तरह महिलाओ के लिये 74 सेंटीमीटर। फुलाव 5 सेंटीमीटर रखी गयी हैं।