वन अमला की सांठगांठ में रोजाना पेड़ों की चढ रही है बली, रेंज में वनों की अवैध कटाई जोरों पर! वन अमला मोटी कमाई में मशगूल
सूरजपुर-मोहिबुल हसन:कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र में इन दिनों वनों की अवैध कटाई जोरों पर हैं वन अमले की सांठगांठ में वनों का सफाया हो रहा है और वन विभाग खुद मोटी कमाई करने में मशगूल है।बताया जाता है की कुदरगढ़ रेंज में जब से वन परीक्षेत्र अधिकारी पदस्थ हुए हैं मानो जंगलों की कटाई की छूट मिल गई है,इससे न केवल वन तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है।उच्चाधिकारी भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझ रहे हैं।कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र में ताजा कटे हुए ठूंठ इसके सबूत हैं जिसे देखा जा सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र में इन दिनों अंधाधुन वनों की कटाई जारी है स्वयं वन अमला इसमें शामिल हैं जो वनों की सुरक्षा के नाम पर रोजाना पेड़ों की बलि चढ़ा रहा है कई बार तो ग्रामीण मौके पर ही वन कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा है जो ठूंठ की गिनती के नाम पर या वनों की सुरक्षा का हवाला देकर बच निकले हैं।रोजाना वनों की कटाई को लेकर ग्रामीण भी आक्रोशित हैं।बताया जाता है कि यहां जब से वन परीक्षेत्र अधिकारी पदस्थ हुए हैं तब से वनों की अवैध कटाई की खुली छूट मिल गई है जिससे वन तस्करों का हौसला बढ़ा हुआ है। बताया जाता है कि जंगलों में कच्चे पेड़ों को काटकर कुछ दिनों के लिए छोड़ दिया जा रहा है और बाद में जंगलों में ही आरा लगवा कर उसकी सिल्ली बना कर बाहर सप्लाई की जा रही है ऐसे अवैध कारोबार को बढ़ावा मिलने से क्षेत्र के ग्रामीण तो आक्रोशित हैं ही,पर्यावरण को भी सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है।कुदरगढ़ रेंज में घनघोर जंगल हैं और यहां का पर्यावरण खुशनुमा व मनोरम है मगर वनों की सुरक्षा में तैनात वन अमला इसकी सफाया करने में तुला हुआ है जिस पर अंकुश लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की है।
मीटिंग का हवाला देकर कुछ भी बोलने से बचे डीएफओ
इस संबंध में डीएफओ श्री भगत से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया मगर उन्होंने मीटिंग का हवाला देकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।इधर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी वनों की अंधाधुंध कटाई पर चिंता व्यक्त की है।