बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र स्थित आशीर्वाद वैली कालोनी में चोरों ने अधिवक्ता के सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर और 60 हजार स्र्पये नकद पार कर दिया। इस दौरान अधिवक्ता अपने गृहग्राम गए थे। चोरी की जानकारी होने पर वे अपने घर लौटे। उन्होंने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। चकरभाठा के आशीर्वाद वैली में रहने वाले मयंक चंद्राकर अधिवक्ता हैं। वे परिवार के साथ गृहग्राम दुर्ग चले गए। उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि मकान का दरवाजा खुला है। इस पर वे परिवार के साथ अपने घर आए। मकान के सामने का दरवाजा खुला हुआ था। पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे में रखी आलमारी से 15 तोला चांदी का सिक्का, चांदी का एक ब्रेसलेट, चांदी की मूर्ति, 60 हजार स्र्पये नकद, एप्पल कंपनी का टेबलेट, स्मार्ट कैमरा और तीन घड़ी पार कर दिया था। अधिवक्ता ने इसकी शिकायत चकरभाठा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।