लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा लागू किया गया कार्यक्रम,ग्रीष्म अवकाश में आमाराइट बच्चे सीख रहे नई गतिविधियां
मोहिबुल हसन / ग्रीष्मावकाश में बच्चो के अधिगम प्रक्रिया को सक्रिय रखने के उद्देश्य से उच्च कार्यालय के आदेशानुसार विकास खंड शिक्षा अधिकारी फूल साय मरावी के मार्गदर्शन व अजेंद्रनाथ दुबे विकास खंड स्त्रोत समन्यवयक के नेतृत्व में आमाराइट कार्यक्रम निर्बाध गति से जारी है। गोवर्धन सिंह पी0एल0सी0लीडर के सक्रियता से विकास खण्ड भैयाथान के हाई स्कूल /हायर सेकेंडरी के प्राचार्यो ,पूर्व माध्यमिक शाला/प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक,संकुल समन्वयक ,पी0एल0सी0सदस्यों की ऑनलाइन बैठक लेकर आमाराइट प्रायोजना को 30 जून 2021की अवधि तक पूर्ण करने हेतु गति प्रदान किया जा रहा है।
आमाराइट प्रायोजना को जमीनी स्तर पर लागू करने में सजक कार्ययोजना बनाकर,इसे एक अभियान के रूप में लेकर कार्य कर रहे है , नियमित ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों पालकों शिक्षको के साथ जुड़कर नियमित मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
इनके अलावा शिक्षा विभाग के महत्वकांक्षी योजना विद्यार्थियों की एंट्री, फिट इंडिया ,युडाइस की समीक्षा किया गया इस योजना से जुड़े समस्या का शिवेंद्र कुमार सिंह के द्वारा समाधान किया गया।