Indian Republic News

लापरवाही पूर्वक सड़क पर खड़ी गाड़ियों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने किया कार्यवाही।

0

- Advertisement -

सूरजपुर। हाइवे और शहर के मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े करने के मामले में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने नगर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश यातायात प्रभारी को दिए है। इसी क्रम में यातायात पुलिस ने बैंकों के सामने लापरवाही पूर्वक सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले 4 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। पुलिस यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाएं रोकने एवं सुगम यातायात बनाने के लिए कर रही हैं।
नगर के ग्रामीण बैंक, सेन्ट्रल बैंक, एचडीएफसी व एक्सीस बैंक के सामने सड़क पर वाहनों को खड़ा कर देने के कारण यातायात बाधित होने तथा आवागमन में आमजनों को रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर वाहन चालकों को सड़क पर वाहन न खड़ा करने समझाईश दिया है तथा लापरवाही पूर्वक सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया है। यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय के द्वारा इन बैंक के शाखा प्रबंधकों को बैंक के सामने व्यवस्थित रूप से वाहनों को खड़ा कराने की भी हिदायत दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.