Indian Republic News

लगातार कई मामलों के बाद हटाई गई मणिपुर चौकी प्रभारी, इनको मिला प्रभार

0

- Advertisement -

अंबिकापुर। मणिपुर चौकी क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार और उसके दूसरे दिन ही चौकी से महज कुछ मीटर की दूरी पर महिला से जबरदस्ती बलात्कार और उसकी हत्या जैसे संगीन अपराध के बाद मणिपुर चौकी प्रभारी अनीता आयाम को हटा दिया गया है। उनकी नवीन पदस्थापना महिला सेल एवं संवाद शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबिकापुर में की गई है। मणिपुर चौकी का प्रभार सरफराज फिरदौसी को दिया गया है।

इसके अलावा निरीक्षक अंजू चेलक को रक्षित केंद्र अंबिकापुर से थाना प्रभारी दरिमा उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव को थाना गांधी नगर से थाना प्रभारी लुण्ड्रा, उप निरीक्षक रामप्रताप साहू को थाना प्रभारी बतौली से थाना गांधीनगर, और उप निरीक्षक प्रमोद पांडे को थाना अंबिकापुर से थाना प्रभारी बतौली बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.