Indian Republic News

लक्ष्मीपुर से नया करकोली सड़क का खाद्य मंत्री ने संज्ञान

0

- Advertisement -

  • निर्माण कार्य अपूर्ण होने पर जताई नराजगी, सड़क की जांच के दिये निर्देश

सूरजपुर/(IRN.24…) लक्ष्मीपुर से नया करकोली सड़क के अपूर्ण होने की जानकारी पर खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने लिया संज्ञान। सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल. अंतर्गत जिले के लक्ष्मीपुर से नया करकोली सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण न होने पर उन्होनें पीडब्लूडी के अभियंता से इसका कारण पूछा, इसके साथ ही कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन को इस रोड के जांच की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होन स्पष्ट शब्दों मे कहा कि सड़क विकास का परिचायक होती है इसलिए निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाये। इसके साथ ही उन्होने बतरा समाधान शिविर पर सहकारी संस्था के उप पंजीयक व अन्य संबंधित अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की और उन्हें नोटिस देने के निर्देश कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन को दिये। उन्होन स्पष्ट किया कि सुशासन तिहार का यह समाधान शिविर आमजन तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुचाने का एक माध्यम है। इसके साथ ही यह समाधान शिविर शासन-प्रशासन व आमजन के बीच एक सेतु का कार्य कर रहा है, जिससे पारदर्शिता में बढ़ोतरी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.