Indian Republic News

लंबे अरसे बाद कोयला खदान क्षेत्रों में दिखी पुलिस की धमक लाखों का कॉपर वायर जप्त, कोयला भी पकड़ा

0

- Advertisement -

सूरजपुर/भटगांव, (न्यूज डेस्क IRN24) एक लंबे अंतराल के बाद एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की बंद पड़ी खदानों और रेलवे साइडिंग से कॉपर वायर तथा कोयला चोरी के खिलाफ एक बड़ी करवाई देखने को मिली है, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी के नेतृत्व में चार शातिर चोर पकड़े गए हैं वही इन चोरों से लाखों का सामान जप्त किया गया है जिसकी कीमत तकरीबन 2 लाख रुपए है। उल्लेखनीय की 20 मार्च को भटगांव थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार सलका से रूप राजवाड़े जो श्याम नगर का रहने वाला है उसकी बाइक चोरी हुई थी उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था, थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने चोरी की इस घटना को चैलेंज के रूप में लिया तभी कोयला साइडिंग से करीब 40 मी कॉपर वायर चोरी होने की सूचना और रिपोर्ट भटगांव उपक्षेत्रीय सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेश शुक्ला के द्वारा 25 मार्च को भटगांव थाने में दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी द्वारा इनफॉर्मर नेट बनाते हुए अपनी टीम के साथ हरकत में आए 3 घंटे के भीतर ऐसा जाल बिछाया की दो मोटरसाइकिल समेत चार आरोपियों को धर दबोचा जिनके कब्जे से एक और चोरी की मोटरसाइकिल समेत 40 मी कॉपर वायर बरामद किया इसी दौरान रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी कर रहे आरोपी संजीत सिंह ईटा भट्ठा पारा निवासी को भी पकड़ा और रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया। दो मोटरसाइकिल चोरी तथा लाखों के कॉपर वायर के साथ बिश्रामपुर 1/बी कॉलोनी निवासी रॉयल एक्का के साथ शहजाद खान उर्फ फुकली शुभम जायसवाल उर्फ गोलू उर्फ गधा , दोनों निवासी वार्ड कमांक 08 ईटभट्ठा पारा तथा गुड्डू साहनी प्रगतिविहार कॉलोनी को पकड़ने में बेहतरीन सफलता पाई। इस पूरी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पवन सिंह, घुनेश्वर केरकेट्टा, संजय कुमार, हीरालाल बखला, आरक्षक दिनेश ठाकुर, रजनीश पटेल, संतोष जायसवाल, राधेश्याम साहू, मो. नौशाद, ताराचंद यादव, वाहिद हुसैन, प्रहलाद पैकरा, शंकर सिंह, भोले शंकर राजवाड़े, आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक कविंद्र, आरक्षक जीपी यादव, एवं मगल यादव सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.