Indian Republic News

लंबे अरसे बाद एसईसीएल में हुई चोरी का पर्दाफाश करने में भटगांव पुलिस हुई कामयाब।

0

- Advertisement -

सूरजपुर/ भटगांव। कई वर्षों बाद एसईसीएल प्रिमाइसेज में सुरक्षा प्रहरी की रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस ने करीब 60000 विद्युत उपकरण की चोरी में सनलिप्त चोरों को पकड़ने में भटगांव पुलिस ने कामयाबी हासिल की है अक्सर देखा जाता है कि एसईसीएल के अधीन विद्युत उपकेंद्र हो या खदानों में चोरी की रिपोर्ट अक्सर एसईसीएल के द्वारा फर्जी तरीके से दर्ज कराया जाता है ताकि अपनी जिम्मेदारियों से एसईसीएल के सुरक्षा प्रहरी पल्ला झाड़ सकें किंतु गत दिवस हुई विद्युत उपकेंद्र में चोरी की रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस ने बेहतरीन तरीके से चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि प्रार्थी पवन कुमार शर्मा पिता स्वर्गीय तुलसीदास शर्मा उम्र 55 वर्ष सा० प्रधान सुरक्षा प्रहरी एसईसीएल भटगांव खदान के द्वारा दिनांक 19/4/2022 के 9:50 बजे थाना भटगांव आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 17,18 / 4/ 2022 की दरमियानी रात भटगांव c-type स्थित बिजली सब स्टेशन में स्टेशन का ताला तोड़कर सब स्टेशन में घुसकर अज्ञात चोरों के द्वारा सब स्टेशन के अंदर से 40 मीटर बिजली का केबल 35 एमएम का कीमती ₹40000 एवं एक डी ओ एल स्टार्टर कीमती ₹20000 को चोरी कर ले गए हैं लिखित आवेदन पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 61/2022 धारा 457 380 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया अपराध पंजीबद्ध उपरांत तत्काल अज्ञात चोरों के पता तलाश हेतु टीम गठित किया गया जो विवेचना के दौरान जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि सूरज सोनवानी उर्फ भूई पिता राजाराम सोनवानी उम्र 30 वर्ष निवासी ईटा भट्ठा भटगांव जो कि अपने घर में एक चोरी का स्टार्टर रखा है एवं बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है की सूचना पर सूरज सुनवानी को तलब कर पूछताछ किया गया जो जो बाजार पारा निवासी शुभम जायसवाल पिता शेखर जयसवाल एवं एक नाबालिक लड़के के साथ मिलकर घटना दिनांक 17/ 4/ 22 के रात्रि 12:00 बजे सब स्टेशन भटगांव का ताला तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश कर 40 मीटर बिजली का केबल कीमती 40000 एवं एक स्टार्टर किमती ₹20000 रुपए चोरी करना बताया जो सभी आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गए माल को जप्त कर आरोपियों को आज दिनांक 19/4/ 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड बाद जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश यादव रविंद्र भारती, आर. मोहम्मद नौशाद, आरक्षक रजनीश पटेल सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.