Indian Republic News

रोजाना 3 करोड़ रुपए की अवैध रेत सप्लाई करने वाला माफिया हुआ गिरफ्तार, फर्जी पीट – पास से चल रहा था पूरा खेल..

0

- Advertisement -

बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत फर्जी पीटपास अवैध रेत परिवहन का तैयार कर बेचा जा रहा है जिसकी शिकायत गौरव राघव पिता अवनीश कुमार राघव, निवासी रायपुर, वर्तमान पता लखनपुर, जिला सरगुजा, द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वे डी.व्ही. लिमिटेड के प्रभारी है एवं इस कंपनी के द्वारा वर्तमान में अम्बिकापुर से शिवनगर तक एन.एच. 130 पर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, इन्हें जानकारी मिली है कि उत्तरप्रदेश के रवि कुमार पहरिया नामक व्यक्ति द्वारा इनके नाम से फर्जी पिट पास तैयार कर बिक्री कर रहा है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी रवि कुमार पहरिया के विरूद्ध धारा 420 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले
में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के निर्देशन में मामले के आरोपी रवि कुमार पहरिया की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने बाबत टीम रवाना की गई, प्रार्थी द्वारा अपने कथन में आरोपी रवि पहरिया के वर्तमान में वाड्रफनगर के ही किसी लॉज में रूके होने की जानकारी बताई गई थी, जो पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में चौकी वाड्रफनगर की पुलिस टीम द्वारा वाड्रफनगर के लॉज की चेकिंग प्रारंभ की गई, तो आरोपी रवि पहरिया अतिथि लॉज में ठहरा हुआ मिला, पूछताछ करने पर प्रारंभ में तो आरोपी रवि टाल-मटोल करने लगा, किंतु कड़ाई से पूछताछ करने पर फर्जी तरीके से पिटपास तैयार कर रेत परिवहन करने वाले ट्रक वालों को बेचा जाना स्वीकार किया। आरोपी रवि कुमार पहरिया से 02 बंडल (जिल्द) सील लगा पिटपास, 06 नग रबर सील, 01 नग नंबरिंग की मशीन मेमोरेण्डम के आधार पर जप्त की गई है।

मामले में दौरान विवेचना धारा 467, 468, 471 भा.द.वि. जोड़ी गई है। मामले के आरोपी रवि कुमार पहरिया पिता अशोक कुमार पहरिया, उम्र 29 वर्ष, ग्राम डोमन खेरा, पो.सिंगपुर, तहसील व थाना करबी, चित्रकूट, जिला चित्रकूट, उ.प्र. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर राजकुमार लहरे, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर कृष्णपाल सिंह, सउनि बालेश्वर महानंदी, प्र.आर.अरविन्द प्रसाद, पवन सिंह, बृजभान पैंकरा, विवेक उईके, विवेक पाण्डेय, सकेन्द्र पैकरा, शैलेश आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.