Indian Republic News

रेस्टहाउस के सामने वाले दुकानदारों को हाई टेक बस स्टैंड में आवेदन की तैयारी है।

0

- Advertisement -

तहसील व रेस्टहाउस के सामने
सूरजपुर। तहसील व रेस्टहाउस के सामने फुटपाथिया दुकानदारों को हाई टेक बसस्टैंड में भेजने की तैयारी है।नगरपालिका ने इसके लिए उन्हें नोटिस देकर 24 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है।नपा के इस अल्टीमेटम में दुकानदार चिंतित है।नपा ने तहसील व रेस्टहाउस के सामने दुकान लगा कर जीविकोपार्जन करने वाले करीब एक दर्जन लोगों को नोटिस जारी कर नए बसस्टैंड में जाने को कहते हुए उक्त जगह खाली करने को कहा है।

नपा के अनुसार हाई टेक बसस्टैंड में सभी के लिए जगह निर्धारित की गई है।
वहा से वे अपनी दुकानों का संचालन करें।इसके लिए उन्हें 24 अप्रैल तक का समय दिया गया है।इधर दुकानदार हाई टेक बसस्टैंड में जाने को फिलहाल राजी नही है।दुकानदारों का कहना है कि वे नाले के ऊपर अपने दुकानदारी कर जीवनयापन कर रहे हैं ।

कोरोना व लॉकडाउन से उनकी आर्थिक हालत ठीक नही है।
ऐसे में हाई टेक बसस्टैंड में फिलहाल उनकी दुकानदारी मुफीद नही है जिससे वे कर्ज पटाने लायक नही रह जाएंगे। उन्होंने बताया कि वे लोग कर्ज़ लेकर दुकानदारी कर रहे हैं समूह व बैंक दुकानदारों का कर्ज़ है।जिसे पटाना मुश्किल हो जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.