विनोद गुप्ता / बलरामपुर जिले के थाना सनावल की ग्राम पंचायत पचावल नाला मैं बालू का काम शुरू होते ही बालू माफिया अपने काम में सक्रिय हो गया नदी में इस लॉकडाउन में भी बालू माफिया बेधड़क बालू की चोरी कर रहा है सूत्रों से पता चला कि बालू का ठेका किसी बिलासपुर का व्यापारी लिया हुआ है पर बालू माफिया में जी एस टी रसीद ना देकर लोकल स्तर पर अपनी पर्ची छपवा कर रखे हैं और उसी को बिल्टी ट्रक वालों को दिया जाता है इस प्रकार सरकार को करोड़ों की राजस्व का नुकसान हो रहा है बलरामपुर जिले के खनिज संपदा की लूट हो रही है और रेत माफिया इस लॉकडाउन में दिन और रात में बहुत खतरनाक तरीके से रेत उत्खनन का काम चला रहा है और सभी ओवरलोड ट्रकों को यूपी ,बनारस तथा अन्य जगहों पर भेजी जा रही है और यह सारे यूपी के बालू माफिया सम्मिलित है जब हमारी मीडिया की टीम यहां पहुंची तो कर्मचारी एवं मैनेजर भाग खड़े हुए और वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया और मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया इस घटना से शासन-प्रशासन सब बेखबर है और खनिज संपदा का दोहन बहुत तेजी से हो रहा है और इस लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन भी किया जा रहा हैं।