Indian Republic News

रेत माफियाओं पर कार्यवाही करने मे क्यों कतरा रहे आला अधिकारी…

0

- Advertisement -


बलरामपुरमोहिबुल हसन…जिला बलरामपुर के अंतर्गत ग्राम कनकपुर जहां बड़े पैमाने पर रेत का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है वहाँ कोई भी अधिकारी कारवाई करने की साहस क्यों नहीं जुटा पा रहे हैं यह सवाल आम जन के बीच मे चर्चा का विषय बना हुआ है। क्या अधिकारियों द्वारा कारवाई के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है ,या अधिकारी वहीं कारवाई करने जाते हैं जहां से उन्हें अच्छी खासी कमीशन नहीं मिलता हो या फिर यह सब किसी व्यक्ति विशेष के इशारे पर सरकारी अधिकारी कर्मचारी कटपुतली की तरह नाच रहे हैं। बार बार यह आमजन के दिमाग में आ रहा है। बड़े स्तर पर हो रहे अवैध उत्खनन को वैध बनाने में प्रसाशन पूरी पुणः जदोजहद से लगा हुआ है कार्यवाही करने के बजाए उच अधिकारी कर्मचारी रेत के अवैध कारोबार में कोंग्रेस पार्टी के बड़े नेता, विधायक, मंत्री सहित मुख्यमंत्री से लेकर कोंग्रेस पार्टी के आलाकमान तक का हाँथ होना बताकर पूरी तरह संरक्षण दे रहे हैं।


रामचन्द्रपुर जनपद के कनहर नदी के तट पर बसे कई ग्राम पंचायत में खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है ग्राम पंचायत चिनियाँ में तो मुख्य सड़क के किनारे कनहर नदी से तीन -चार पोकलेन मशीन दिन रात रेत निकाल रहे हैं परंतु इस रास्ते से गुजरते वक्त अधिकारियों के आंख बंद हो जाते हैं। जहां 2 दिसम्बर को ग्राम कनकपुर के ग्रामीणों द्वारा अवैध रेत की गाड़ी को रोककर रोड क्षतिग्रस्त हेने को लेकर विरोध किया था, परंतु उन्हें रात भर थाने में बैठाया गया और आज ब्लॉक रामचंद्रपुर, कनकपुर ,शिवपुर भंडारा कर अवैध रेत निकाली जारही है, रेत माफियाओं के द्वारा गुड्डाई करते हुए, लेकिन सच तो यह हैं की इंन रेत माफियों को इंतनी पावर दिया कोन ऐ चर्चा की विषय है आला अधिकारी भी कार्यवाही को लेकर मौन ऐ ऐसा कहानी है की गांधी जी के तिन बंदर न बुरा देखो,न बुरा सुनो,न बुरा कहो , सायद इसी कारण आला अधिकारी सोय हुऐ, दिखाई दे रहे है आम ग्रामीण के साथ कुछ भी हो हमे कोई फ्रर्क नहीं पडता । प्रदेश में नदियों के अस्तिव को बचाने के लिए ग्रामीणों को स्वयं रोड उतकर विरोध करना होगा अन्यथा एवम कमीशन खोर नेताओं व अधिकारियों के भरोसे नदियों का अस्तित्व बचना मुश्किल रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.