रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल ने कहा मरीजों को मिले बेहतर इलाज, जिला अस्पताल बने आदर्श
सूरजपुर/IRN.24… रेड क्रॉस सोसाइटी के नवनिर्वाचित चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया है। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को सभी आवश्यक सुविधाएं सहज रूप से मिलनी चाहिए, ताकि किसी को असुविधा न हो। चिकित्सकों और अस्पताल प्रशासन से मरीजों के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की।श्री अग्रवाल ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ से आग्रह किया कि वे मरीजों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और हर मरीज को बेहतर उपचार देने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें। अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को यह महसूस होना चाहिए कि उसकी देखभाल पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ की जा रही है। दूर-दराज से आने वाले मरीजों के प्रति अधिक संवेदनशीलता बरती जाए, ताकि वे इलाज के अभाव में दर-दर भटकने को मजबूर न हों। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह शिकायत बिल्कुल नहीं आनी चाहिए कि किसी मरीज को उचित उपचार न मिलने के कारण प्राइवेट अस्पताल जाने की सलाह दी गई हो। श्री अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि रेड क्रॉस सोसाइटी गरीब, असहाय और जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए सदैव तैयार रहेगी। संस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आर्थिक तंगी या संसाधनों की कमी के कारण कोई भी व्यक्ति उपचार से वंचित न रहे। रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदों को दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, और आवश्यक आर्थिक सहायता प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, ब्लड डोनेशन कैंप और अन्य कल्याणकारी गतिविधियों को भी और अधिक सक्रिय रूप से संचालित किया जाएगा।चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि जिला चिकित्सालय की सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार से भी आवश्यक समन्वय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार से सहयोग लेकर अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं विकसित करने और संसाधनों को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उनका लक्ष्य है कि सूरजपुर का जिला चिकित्सालय प्रदेश के बेहतरीन अस्पतालों में गिना जाए और यहां की स्वास्थ्य सेवाएं अन्य जिलों के लिए एक मिसाल बनें। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि यदि किसी को चिकित्सालय से संबंधित कोई समस्या हो, तो वे बेझिझक रेड क्रॉस सोसाइटी से संपर्क कर सकते हैं, हर संभव प्रयास किया जाएगा कि मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।