रूसी वैक्सीन स्पूतनिक- V की पहली खेप शनिवार को भारत पहुंच गई है। इसे लेकर आए एक विमान ने हैदराबाद में लैंड किया। देश में अचानक आई वैक्सीन की कमी को देखते हुए। भारत सरकार ने इसे मंजूरी दी थी। वैक्सीन के प्रोडक्शन और प्रचार का काम रूसी डायरेक्टर इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) कंपनी देख रही है। RDIF के सीईओ किरिल दिमित्रिएव ने कहा कि अभी भारत में हर महीने 5 हजार डोज बनाए जाएंगे। कुछ समय बाद कंपनी और प्रोडक्शन बढ़ाएगी। भारत के 5 बड़े वैक्सीन निर्माताओं के साथ एक साल में 85 करोड़ (850 मिलियन) डोज बनाने का करार किया गया है।