जशपुर। एसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से बगीचा थाने में पदस्थ आरक्षक को लाइन अटैच कर एसडीओपी को सात दिन के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने कहा है. एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरक्षक चूड़ामणि साहू के विरुद्ध मरोल निवासी अरुण पन्ना के द्वारा 2000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है. इसके साथ इसमें बगीचा थाना प्रभारी की भूमिका के भी जाँच के आदेश दिए गए हैं. बगीचा एसडीओपी 7 दिवस के भीतर जाँच रिपोर्ट सौंप देंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.