सूरजपुर/IRN.24… कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि रिकॉर्ड रूम में रखें राजस्व व अन्य रिकॉर्ड को व्यवस्थित किये जायें। इसके साथ ही रिकॉर्ड रूम में केवल अधिकृत कर्मचारी ही प्रवेश करे इस बात पर ध्यान देने के लिये कहा। उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से इसका निराकरण करने की बात कही ताकि रिकॉर्ड आसानी से त्वरित प्राप्त हो सकें। कलेक्टर ने अविवादित/ विवादित नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, भू अर्जन, भू व्यवस्थापन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का तहसीलवार समीक्षा करते हुए प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक समय-सीमा से बाहर न हो सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, सभी अनुविभागीय अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।