Indian Republic News

राहुल गांधी की सजा पर रोक, कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

0

- Advertisement -

पप्पू मिश्रा प्रतापपुर
मानहानि के मुकदमे में गुजरात हाईकोर्ट से राहुल गांधी को मिली सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने की खुशी में स्थानीय कांग्रेस कार्यालय भोला भवन के बाहर राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डा प्रेम साय सिंह टेकाम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डा प्रेम साय सिंह टेकाम ने सांच को आंच नहीं का उदाहरण देते हुए कहा कि देश में मौजूद भाजपा जैसी विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ पूरे देश को एकजुट कर रहे करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत राहुल गांधी के ऊपर एक षड्यंत्र के तहत जो झूठा आरोप लगाया गया था आज वह आरोप सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी के पक्ष में दिए ग‌ए फैसले के बाद झूठा साबित हो गया है। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र की जीत हुई है अब राहुल गांधी फिर से संसद में दहाड़ते हुए जनता की आवाज को पूरी मुखरता से उठाएंगे तथा हम सभी उनके नेतृत्व में भाजपा की झूठ व नफरत की दुकान को बंद कराने का काम करेंगे। इस दौरान जेल संदर्शक सतीश चौबे, जनपद सदस्य सुरेश केराम, एल्डरमैन बलबीर यादव, पार्षद हरिशंकर कश्यप, मुकेश गर्ग, अनूप गुप्ता, फकरुद्दीन अंसारी, मुमशाद खान व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.