राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आयोजित परख उपलब्धि सर्वेक्षण और अपार आईडी की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
*राज्य परियोजना कार्यालय के उप संचालक ब्रजेश बाजपेई ने ली सूरजपुर, एमसीबी और कोरिया जिले की संयुक्त समीक्षा बैठक
सूरजपुर जिले के जिला पंचायत सभा गार में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में एस. जयवर्धन कलेक्टर एवं कमलेश नंदनी साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर के निर्देशन में भारत सरकार, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत परख उपलब्धि सर्वेक्षण की समीक्षा एवं मार्गदर्शन हेतु राज्य परियोजना कार्यालय से उप संचालक ब्रजेश बाजपेई ने आज महत्वपूर्ण बैठक ली। इसमें एमसीबी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, कोरिया जिले के जितेंद्र गुप्ता, सूरजपुर के जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, कोरिया के जिला मिशन समन्वयक संजय सिंह, सूरजपुर के सहायक संचालक शिक्षा रविन्द्र सिंहदेव सहित तीनों जिले के विकासखण्ड विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और विकासखण्ड परियोजना अधिकारी साक्षर भारत उपस्थित रहे। विदित हो कि 4 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर परख सर्वेक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व निर्देशानुरूप परख सर्वे के पूर्व 3 मॉक टेस्ट हुए जिसके निरीक्षण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। मॉक टेस्ट के दौरान यह देखा गया कि सभी बच्चे ओएमआर एवं प्रश्न पत्र को समझ पा रहे है या नहीं । परख के माध्यम से ही राष्ट्रीय स्तर पर डाटा तैयार किया जाता है, इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन की समीक्षा की गई। श्री बाजपेई ने तीनों जिलों में अध्ययनरत सभी बच्चों का अपार आईडी निर्माण एवं 4 दिसम्बर को आयोजित परख सर्वेक्षण की गहन चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह ने बताया कि सूरजपुर जिले में परख सर्वेक्षण हेतु 93 विद्यालयों का चयन किया गया है,इन सभी विद्यालयों में परख हेतु व्यापक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा चयनित सभी विद्यालयों में एक क्षेत्र अनवेशक तथा एक ओब्जर्वर की नियुक्ति की गई है । इसके साथ ही उन्होंने अपार आईडी की स्थिति की भी समीक्षा किया । बैठक उपरांत श्री बाजपेई ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सूरजपुर का औचक निरीक्षण कर सभी गतिविधियों का अवलोकन किया और यहां की व्यवस्था देख उन्होंने अधीक्षिका श्रीमती सुमन वर्मा की सराहना की