सूरजपुर – मोहिबुल हसन.. राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पचिरा में टोल नाके के समीप विद्युत मंडल द्वारा 11 के.वी. नए लाइन का विस्तार किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा अमानक स्तर के सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है जिसके अंतर्गत लग रहे एच.बीम पोलो में बिना रेड ऑक्साइड पेंट किए घटिया स्तर के एलमुनियम पेंट का उपयोग किया जा रहा है एवं वी क्राश आर्म भी अमानक स्तर के उपयोग किए जा रहे हैं एवं कांक्रिटिंग भी केवल दिखावे मात्र के लिए किया जा रहा है चल रहे कार्य में कई पोल तो झुके हुए भी दिखाई देते हैं।मौके पर विद्युत मंडल का ना कोई अधिकारी और ना ही कोई कर्मचारी उपस्थित रहते हैं इससे यह प्रतीत होता है कि इस प्रकार के कार्य विद्युत मंडल के अधिकारियों की मिली भगत से हो रहे हैं। जब मौके पर कार्यरत ठेकेदार से इस संबंध में जानकारी ली गई तो उसने अपनी मजबूरियों को बता कर उच्चाधिकारियों से बात करने को कहा गया। विद्युत मंडल द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के कई घटिया स्तर के निर्माण कार्य के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है परंतु अधिकारी इसमें कोई सुध नहीं ले रहे हैं।