राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो के छत्तीसगढ़ टीम राष्ट्रीय स्तर पर मैग्नीफिसेंस अवॉर्ड से हुए सम्मानित।
विगत 5 वर्षों से राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान घासी भारद्वाज के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ टीम अलग-अलग जिलों पर अपनी टीम के साथ कार्यरत हैं जिसमें अनेकों लोगों के लिए मानव अधिकार के लड़ाई लड़ी और बहुतों लोगों के ऊपर में हो रहे अत्याचार एवं सामाजिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, समाजिक अराजकता जैसे समस्यों से लड़ कर विजय प्राप्त करते हुए, एवं सरकारी गैरसरकारी संगठनों में भी हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल कर लगातार छत्तीसगढ़ स्तर पर अपना यश हासिल किए है। जिस कारण से छत्तीसगढ ब्यूरो टीम को राष्टीय स्तर पर हुए कृतिमान, जिस विषय पर कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तेलंगाना स्टेट के मैग्नीफिसेंस अवॉर्ड कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की टीम को विशेष सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य तौर पर हमारे छत्तीसगढ़ के जाबाज प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान घासी भारद्वाज जी , बिलासपुर संभागीय समन्वयक विजय कुमार खूंटे जी, सरगुजा संभाग महासचिव श्रीमति इद्रासो देवी जी, जनसमपर्क आधिकारी पुष्पा रजवाड़े एवं जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष श्रीमान किरण कुमार कठौतिया जी, रायपुर जिले के कार्यकारणी टीम साविओ डिकोस्टा भारती सोनेकर, फूलवती कुमरे, रितेश मसीह , मिंग्यू जॉन, विनय कुमार, मंजू जयसवाल एवं कोंडागांव जिला प्रभारी श्रीमान तुलसी नाग एवं सभी को सम्मानित किया गया, यह छत्तीसगढ़ ब्यूरो टीम के लिए गर्व और प्रशंसा की बात है।