सूरजपुर- 9 जून से उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय खेल प्रतियोगिता हेतु सूरजपुर जिले से पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है जो जिले के लिए गौरव की बात है उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव राम सिंगार यादव ने बताया कि खेलो इंडिया के माध्यम से इन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में आयोजित इस खेल प्रतिस्पर्धा में तीरंदाजी, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, तैराकी, रग्बी और वॉलीबॉल के तकरीबन 5000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में चयन हेतु छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल टीम के लिए बिलासपुर के बहतराई खेल अकादमी में आयोजित चयन प्रक्रिया में जिले के 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें दो बालिका तथा 3 बालक समूह से हैं बालिका समूह के लिए प्रियंका सिंह और पूजा सिंह पैकरा तथा बालक समूह से शीतल सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, और धनेश्वर सिंह का चयन हुआ है। यदि इन खिलाड़ियों का चयन उड़ीसा भुवनेश्वर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रतियोगिता में होता है तो इनके राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी के लिए सभी खर्चों का निर्वहन केंद्र सरकार करेगी, इन समस्त खिलाड़ियों को जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अजय गोयल एवं सचिव राम सिंगार यादव ने शुभकामना देते हुए उड़ीसा हेतु रवाना किया, इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएन दासगुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष राजनाथ गुप्ता, रेफरी दिनेश साहू, संघ पदाधिकारी डी राम, मोतीराम, ओम प्रकाश यादव, धरमपाल रजक, बुधराम राजवाड़े व रज्जाक खान समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर विदा किया।