Indian Republic News

राष्ट्रीय खेल दिवस’’ के अंतर्गत ‘फिट इंडिया मिशन’ कार्यक्रम का आयोजन

0

- Advertisement -


पप्पू मिश्रा भटगांव— शासकीय उचत्तर माध्यमिक विद्यालय भटगांव जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा संचालित संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ एसएन पांडे यह जिला संगठक प्रोफेसर चंद्र भूषण मिश्र के मार्गदर्शन प्राचार्य श्री पी आर तोमर के संरक्षण तथा कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, क्रीड़ा प्रभारी श्री पंडित लाल तिर्की श्री कृष्ण गोपाल देव पांडे के नेतृत्व में एवम जिला शिक्षा अधिकारी जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशन पर ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’’ के अंतर्गत ‘फिट इंडिया मिशन’ कार्यक्रम का आयोजन स्कूल खेल ग्राउंड में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन कर आज दिनांक 29 अगस्त को हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों को संस्था प्राचार्य श्री पी आर तोमर ने संबोधित किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव से व्याख्याता , श्री जाहिर हुसैन श्रीमती संजू गुप्ता श्रीमती सुमन रेखा तिर्की, श्रीमती कस्तूरबा सिंह, श्रीमती सविता सिंह, श्रीमती बीना सिंह पोर्ते, श्रीमती पूनम सिंह श्री मुजाहिद हुसैन संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं का योगदान रहा। एवं समस्त छात्र-छात्राए भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.