Indian Republic News

राष्ट्रीय कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, स्ट्रोक रोकथाम एवं नियंत्रण प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

0

- Advertisement -

सूरजपुर/11 मार्च 2022/ कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह एवं जिला नोडल अधिकारी (एनसीडी) डॉ. दीपक जायसवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, स्ट्रोक रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम (एन.पी.सी.डी.सी.एस.) अंतर्गत 10 एवं 11 मार्च को जिले में पदस्थ समस्त ग्रामीण चिकित्सा सहायकों एवं समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में पदस्थ समस्त सीएचओ का विस्तारित सेवाओं का 05 दिवसीय प्रशिक्षण 14 फरवरी से 11 मार्च 2022 तक जिला स्तर पर प्रशिक्षण दी गई। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रशिक्षार्थियों को संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी हेतु हुए कहा कि ऐसे कोई भी मरीज आपके संस्था में आते है, तो उसका स्क्रीनिंग कर उचित उपचार प्रदाय करें। गंभीर मरीजों को तत्काल अपने से उच्च स्तरीय चिकित्सालय में रेफर करें। साथ ही 30 वर्ष के उम्र से अधिक समस्त पुरुष एवं महिलाओं का कैंसर स्क्रीनिंग तथा ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर लिया जाये तथा समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटर में लोगों को कैंसर के बारे में जन जागरूकता करते हुए वेलनेस गतिविधियां भी सफलतापूर्वक पूर्ण कराई जायें। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचने के बारे में बताया।
एन.सी.डी. जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीपक जायसवाल के द्वारा बताया गया की कैंसर से घबराएं नहीं यह एक लाइलाज बीमारी नहीं है, इसका इलाज संभव है। अगर शरीर में किसी भी प्रकार का असामान्य परिर्वतन दिखाई दे तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जा कर इसकी जांच करायें। गंभीर मरीजों को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजे, साथ ही नोडल अधिकारी को अवगत कराये तथा सभी किशोरावस्था की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के बचाव हेतु पूर्व में टीका लगवाने हेतु आग्रह किया गया। भविष्य में समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटरों में यह सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.