रायपुर, न्यूज डेस्क: पूरा देश कोरोना महामारी से प्रभावित है, जहां अब रोजाना साढ़े तीन लाख से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। इस वजह से अस्पतालों का बोझ बहुत ज्यादा बढ़ गया है, ऐसे में सामान्य लक्षण होने पर लोगों को घरों में ही आइसोलेट किया जा रहा है। जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘आक्सीजन ऑन व्हील्स’ प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसमें डाक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की टीम मरीजों के घर तक फ्री में ऑक्सीजन पहुंचा रही है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मिलकर एक विशेष वाहन तैयार किया है। जो कंसंट्रेटर मशीन और ऑक्सीमीटर के साथ मरीज के घर तक पहुंच रहा है। अगर किसी को ये सुविधा चाहिए तो वो मोबाइल नंबर-85753 33339 या नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0771-4055574 पर संपर्क कर सकता है। फोन उठने के बाद मरीज का नाम, पता, उम्र, फोन नंबर समेत सारी जानकारी ली जाती है। इसके बाद उस तक फ्री में मदद पहुंचाई जाती है।