रायपुर में कांग्रेस ने आयकर विभाग ऑफिस के सामने जमकर किए नारेबाजी बैंक अकाउंट फ्रीज करने का बड़ा आरोप लगाया
IRN-24
रायपुर/रायपुर कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि आयकर विभाग ने पार्टी के खाते को फीज कर दिया है कांग्रेस पार्टी में केंद्र सरकार का राजनीतिक हमला करार दिया है इसे लेकर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है कांग्रेस पार्टी ने आज सभी जिला के मुख्यालय आयकर विभाग ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रही है राजधानी रायपुर में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसियों द्वारा आयकर विभाग मुख्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया इस दौरान कांग्रेस नेता मोदी सरकार पर जमकर नारेबाजी करते नजर आए बता दे कि कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस प्रदेशयापो प्रदर्शन को लेकर सभी जिला अध्यक्षों को दिशा निर्देश जारी किया बैंक अकाउंट फ्रीज करने विरोध में सभी जिलों में आयकर विभाग के दफ्तरों के सामने आंदोलन करने के लिए कहा गया गौरतबल है कि शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता अजय माकन प्रेस कांफ्रेंस करके दावा किया था कि कांग्रेस के सारे बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पूरे तरीके से खत्म हो चुका है।