विवेक तिवारी / छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन की किल्लत कुछ हद तक दूर होने के आसार बन रहे हैं। कंपनियों ने जो शेड्यूल भेजा है, उसके मुताबिक मई महीने में प्रदेश को टीके की 12 लाख से अधिक डोज मिलनी है। आज उसमें से कोवीशील्ड वैक्सीन के 2 लाख 97 हजार 110 डोज पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसे बेहद छोटा बताया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, आज 18 से 45 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए कोवीशील्ड वैक्सीन की 2,97,110 डोज की एक छोटी आपूर्ति प्राप्त हुई है। इस आयु वर्ग के लिए हमारे टीकाकरण की वर्तमान दर के हिसाब से यह टीके अधिकतम 2 दिनों तक चल पाएंगे। सिंहदेव ने कहा, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और स्वास्थ्य विभाग अपने लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाने और सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए टीकों की निरंतर आपूर्ति की आवश्यकता होगी। हम जितनी जल्दी सभी के लिए टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेंगे, हम धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर बढ़ सकेंगे।