रायपुर – छत्तीसगढ़ रायपुर एम्स हॉस्पिटल में 30 वर्ष की महिला प्रार्थना झा भर्ती थी जो की एक डिलवरी पेसेंट थी, जिसका आपरेशन होना था आपरेशन होने के पहलें हास्पिटल के डॉक्टर ने 2 यूनिट AB पाजिटिव ब्लड के लिए कहाँ 1 यूनिट ब्लड पेसेंट के परिवार वाले ने ही डोनेशन कर दिया 1 यूनिट ब्लड की कमी हो रही थी रात भी काफी हो चुकी थी साथ ही कोई डोनर भी नहीं था पेसेंट के पति ने अपने परिचित मित्र रायपुर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आवेश खान को बताया और उसी रात रायपुर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष आवेश खान ने भिलाई निवासी जनसेवक आफताब आलम को फोन किया और पूरी परिस्थितियों की जानकारी से अवगत कराया जनसेवक आफताब आलम ने तत्काल ही रायपुर के प्राइवेट ब्लड बैंक में फोन लगाकर पता किया और AB पाजिटिव ब्लड के लिए कहाँ पेसेंट के पति ने ब्लड बैंक जाकर ब्लड लिया और हास्पिटल में जमा किया और पेसेंट का आपरेशन बिल्कुल सफल रहा इसकेे लिए रायपुर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आवेश खान ने जनसेवक आफताब आलम का धन्यवाद किया बता दे कि जनसेवक आफताब आलम देशहित व जनहित में सामाजिक स्तर पर जरूरतमंद परिवार के लिए आज लगभग भारत हर प्रदेश में कार्य कर रहें हैं और पूरे निस्वार्थ भाव से सेवा कर मदद कर रहें हैं