Indian Republic News

रामानुजनगर के पतरापाली में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव का किया गया आयोजन

0

- Advertisement -

IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)

सूरजपुर/IRN.24… विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पतरापाली में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सौभाग्य दुबे के आतिथ्य में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव समारोह में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों को पुस्तक व गणवेश का वितरण अतिथियों के हाथों कराया गया।शाला प्रवेशोत्सव समारोह में  मुख्य अतिथि सौभाग्य दुबे ने नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रवेशोत्सव के साथ ही स्कूलों में पढ़ाई की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। जिस उत्साह और उमंग के साथ शाला प्रवेशोत्सव समारोह मनाया जा रहा है उसी उत्साह और उमंग के साथ बच्चे लगन से पढ़ाई करेंगे वहीं शिक्षक भी इसी उत्साह के साथ पूरे सत्र भर मेहनत कर बच्चों को पढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे। श्री दुबे कहा कि माता पिता अपने बच्चों को शिक्षकों के भरोसे आठ घंटे छोड़कर अपने जीवन यापन में लगे रहते हैं, इसलिए शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि स्कूल परिसर में पढ़ाई का एक बेहतर वातावरण निर्मित कर संस्कार से पूर्ण गुणवत्तायुक्त शिक्षा देकर उन्हें अच्छा नागरिक बनाने में अपने ड्यूटी समय काशत प्रतिशत दे। कार्यक्रम को सेवा निवृत्त शिक्षक एवं वरिष्ठ नागरिक कमला प्रसाद दुबे ने भी संबोधित किया वहीं संकुल प्राचार्य नवल सिंह द्वारा शाला प्रवेशोत्सव से संबंधित सरकार के संदेश का वाचन किया। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन योगेश साहू द्वारा किया गया। इस दौरान सरपंच अंजली सिंह, भाजयुमो उपाध्यक्ष शशांक दुबे, संकुल समन्वयक जी डी सिंह, माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक बंशबली हितकर, प्रा शाला की प्रधान पाठिका प्रविना देवांगन, संतोष जायसवाल, महेंद्र पटेल, रेनू दुबे मुनेश्वर, हेमसाय, रमेश, संजय साहू, राजेश्वर सिंह, रामसागर, नरेन्द्र भगत, योगेश साहू, अनिता सिंह, रागिनी, रघुनाथ, के के यादव, सहित संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.