इंडियन रिपब्लिक / सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान भगवान राम लला के भी अच्छे दिन आ गए। सबसे पहले वह तिरपाल के टेंट से निकलकर भव्य अस्थाई मंदिर में विराजमान हुए और आलम यह है कि , गर्मी और उमस से बचाने के लिए अब अस्थाई मंदिर में कूलर के साथ ए सी की भी व्यवस्था हो गयी है। क्योंकि माना जाता है कि विधिविधान के साथ प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति सजीव हो जाती है और उसमें महसूस करने की क्षमता भी उत्पन्न हो जाती है। इसलिए रामलला को गर्मी ना लगे इसकी व्यवस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से कर दी गई है।