IRN.24- महेश ठाकुर
विश्रामपुर– राम भक्तों के लिए यह दिन बहुत ही हरसोलश और खुशी का दिन है। जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पवित्र, पूजित,अभिमंत्रित अक्षत कलश का विधि-विधान से पूजा एवं आरती के बाद दोपहर 12बजे से नगर में कीर्तन-भजन,ढोल नगाड़े,गाजे बाजे,रामजी की झाँकी एवं आतिशबाजी के साथ कलश यात्रा हनुमान मंदिर से मेंन मार्केट होते हुए अंबेडकर चौक से वापस पुनः हनुमान मंदिर आएगी, जहां पर जयनगर,कंदराई, करंजी एवं विश्रामपुर नगर मंडल संयोजकों को पूजित अक्षत कलश का वितरण होगा,मंडल संयोजक अपने मंडल क्षेत्र में कलश यात्रा निकालकर गांव के प्रत्येक हिंदू परिवार में अक्षत,राम दरबार का छायाचित्र एवं आमंत्रण पत्र वितरित करने का कार्य करेंगे।प्रसाद वितरण एवं महाभंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी समिति के द्वारा कर ली गई है।समिति ने सभी हिंदू भाइयों एवं भगिनियों,राम भक्तों तथा हिंदू सनातन संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।