Indian Republic News

रात्रिकालीन आधार कार्ड फुटबॉल टूर्नामेंट स्वर्गीय श्री बृजभूषण राजवाड़े स्मृति का समापन,,,,

0

- Advertisement -

महेश कुमार ठाकुर सूरजपुर(IRN.24) -विकासखंड के अंतर्गत ग्राम करंजी में स्थित हाई स्कूल स्टेडियम ग्राउंड में नवयुवक मंडल स्पोर्टिंग क्लब करंजी की ओर से आयोजित जिला स्तरीय ग्रामीण आधार कार्ड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सभी टीमों ने अपना उम्दा प्रदर्शन किए जिसमे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दो टीमें फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच 03/07/2023 को गांगीकोट बनाम बरपारा के मध्य खेला गया। फाइनल मैच का शुभारंभ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन रायपुर भानुप्रताप सिंह एवं भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े और आयोजक के द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया। जिसमे कड़ी मेहनत का नतीजा गांगीकोट 1-0 से जीत हासिल की और फाइनल मैच में विजेता बनी। बेस्ट डिफेंडर खिताब गांगीकोट से करमू रहे एवं विजेता गोल खिताब गांगीकोट के तरफ से नरेश राजवाड़े को मिला।पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट स्कोरर का खिताब करंजी टीम के शिवा सारथी को एवं बेस्ट गोल कीपर का खिताब करंजी के आदित्य राजवाड़े को मिला। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है, उन्हें निखारने की । मुख्य अतिथि ने युवाओं को आह्वान किया कि शिक्षा अर्जित करने के साथ-साथ ही खेल व अन्य गतिविधियों में भी भाग ले।खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है जो आगे आपके जोवन में सफलता के द्वार खोलते है।फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के सचिव भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्री पारसनाथ राजवाड़े जी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन रायपुर माननीय श्री भानु प्रताप सिंह, मदन जयसवाल टीएस बाबा विधायक प्रतिनिधि सरगुजा, सत्यनारायण जायसवाल ,संतोष पवले, एवं करंजी चौकी प्रभारी प्रवीण राठौर,नेशनल वॉलीबॉल रेफरी गौस बैग,प्रभा शंकर, एस एन पांडव,सुनील साहू, लखन राजवाड़े,रामधन रजवाड़े, उपस्थित थे। साथ ही आयोजन में सहयोग कर्ता नवयुक मंडल के सदस्य, राजीव युवा मितान के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद करंजी, अजय राजवाड़े (Bped __PTI) आदित्य राजवाड़े, शैलेंद्र शैलेंद्र राजवाड़े, गोपाल राजवाड़े, आशीष राजवाड़े, सुनील राजवाड़े, गोविंद राजवाड़े, निक्की राजवाड़े, राजू राजवाड़े, विवेक राजवाड़े, राहुल राजवाड़े, कोमल राजवाड़े, ललित राजवाड़े, नागेश्वर, कमरान कुरैशी, अमन, सबरी राजवाड़े,जी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि से आयोजन कर्ता एवं समस्त क्षेत्र वासी अपने आवागमन के लिऐ करंजी रेल्वे स्टेशन में शहडोल से अमीबकपुर जाने वाली ट्रेन का स्टॉपेज की मांग रखी और करंजी रेल्वे स्टेशन के पास ही जिला से जुड़ने वाले सड़क एवं बनारस रोड से मेल करने के लिए ओभारब्रिज या अंदर बृज की मांग रखी गई जिसमे अतिथियों के द्वारा आश्वाशन दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.