सूरजपुर — आज दिनांक 20/7/2023को ग्राम पंचायत हर्रा टिकरा के मिनी स्टेडियम में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गांव के सरपंच इंद्रावती आयाम, उपसरपंच रूपनारायण राजवाड़े, माध्यमिक शाला हर्राटिकरा के प्रधान पाठिका सिलोचना,स्कूल में कार्यरत शिक्षिका सुनीता उपाध्याय, भारती ठाकुर, तथा राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष संजय राजवाड़े, उपाध्यक्ष बहादुर राजवाड़े,सचिव रुपेश्वर, सहसचिव अंजुदेवी कोषाध्यक्ष संजय राजवाड़े, सदस्य गोपाल राजवाड़े, किरणमाला, पुष्पादेवी, मोतीलाल, कमलेश, हरीश, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे । दलीय खेल गिल्ली डंडा,संखली, कबड्डी, पिठुल, लंगड़ी दौड़,खो खो, रस्साकस्सी और एकल खेल गेड़ी दौड़,भंवरा, फुगड़ी, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, बिल्लस इत्यादि खेलो का आयोजन कराया गया जिसमे सभी खेलों के विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर जोन स्तर के लिए चयन किया गया ।।