राजीव गांधी किसान न्याय योजना के प्रथम किस्त का अंतरण
21 मई को इण्डोर स्टेडियम में होगा कार्यक्रम का आयोजन
सूरजपुर -मोहिबुल हसन (लोलो)…. राजीव गांधी किसान न्याय योजना प्रथम किस्त की भुगतान राशि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वर्चुअल माध्यम से 21 मई 2022 को हितग्राहियों के खातों में सीधे अंतरण करेंगे। जिले में यह कार्यक्रम इण्डोर बैडमिंटन स्टेडियम कॉलेज ग्राउन्ड सूरजपुर में मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री स्कूल शिक्षा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पहली किस्त जिले के 52240 किसानों के खाते में 43 करोड़ 54 लाख 18 हजार 551 रुपये सीधे हितग्राहियों के खाते में अंतरित की जाएगी। कार्यक्रम में श्रीमती रेणुका सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार की अध्यक्षता, श्री पारसनाथ राजवाडे़ संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक भटगांव, श्री खेलसाय सिंह अध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण छ.ग. शासन एवं विधायक प्रेमनगर विधानसभा, श्री भानुप्रताप सिंह अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग, श्रीमती राजकुमारी मरावी अध्यक्ष जिला पंचायत सूरजपुर एवं श्री के.के. अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सूरजपुर के विशिष्ट आतिथ्य में 21 मई 2022 को इण्डोर स्टेडियम, कॉलेज ग्राउण्ड सूरजपुर में प्रातः 11.30 बजे आयोजित होगा।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना –
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना जिला सूरजपुर अंतर्गत कुल 3495 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया जिसमें कुल 3002 हितग्राही पात्र तथा कुल 493 अपात्र पाये गये। पात्र कुल 3002 हितग्राहियों में से कुल 2997 हितग्राहियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 का प्रथम एवं द्वितीय किश्त की राशि 2000 रुपये प्रति किश्त के हिसाब से 11988000 रुपये (एक करोड़ उन्नीस लाख अट्ठासी हजार रुपये मात्र) हस्तांतरित हो गये है। शेष 05 हितग्राहियों का बैंक खाता नंबर गलत होने के कारण हस्तांतरित नहीं किया जा सका जिसका सुधार का कार्य किया जा रहा है। 21 मई 2022 को वित्तीय वर्ष 2022-23 का प्रथम किश्त 2000 रुपये जिला सूरजपुर अंतर्गत पात्र 3002 हितग्राहियों के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे हस्तांतरित किया जाएगा