Indian Republic News

राजस्व विभाग के कर्मचारी कर रहे पद का दुरुपयोग, आवेदक के घर पहुंच देते हैं धमकी।

0

- Advertisement -

मुकेश कुमार, सूरजपुर- यह मामला सूरजपुर जिले अंतर्गत पिलखा तहसील के ग्राम करमपुर का है जहां विगत कुछ दिनों पहले शासकीय भूमि में रास्ते को लेकर आए दिन विवाद हो रहा था। जिसमें पटवारी द्वारा मौके पर आकर स्थल निरीक्षण कर पाया कि वर्तमान में सोनसाय द्वारा 3 फिट का रास्ते पर आवागमन चालू है और उनके द्वारा बगल से 10 फीट रास्ता देने की सहमति जताते हुए अपना पक्ष रखा । वही भविष्य में आगे विवाद न हो इस लिया सोनसाय द्वारा तहसील में आवेदन देने गए तो तहसील में के क्लर्क सुरेश कुमार कुशवाहा द्वारा उनका आवेदन नही लिया गया। इससे हतास होकर आवेदक ने कलेक्टर में जन संवाद में अपनी शिकायत दर्ज कराई । इसके बाद बीरबल एवं राजू एक्का जो की सुरजपुर न्यायलय में सिपाही के पद पर हैं द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पीलखा तहसील कर्मी सुरेश कुमार कुशवाहा के साथ रात में करीब 08:00 बजे से09:00 बजे के बीच मे प्रार्थी सोनसाय के घर जाकर उनको धमकाया गया की अगर आप आवेदन देते हो तो मैं तुमको बर्बाद कर दूँगा, घर तोड़ दूँगा और तुमको रोड पर ले आऊँगा। जिससे प्रार्थी काफी डर गया है ।

यदि राजस्व के अधिकारियों द्वारा आम लोगो को धमकाया जाने लगा तो लोग अपनी शिकायत किसके पास ले कर जायेगे। लोगो का विश्वास शासन से उठते जा रहा है। ऐसे अधिकारियों को उनके पद से निष्कासित कर उचित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में गरीब किसान या आम जनता का प्रशासन पर भरोसा बने रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.